Jai Vibhandeshwer Mahadev
Dear friends Please post your comments
Dear friends Please post your comments
Vibhandeshwar temple 7KM from Dwarahat market dwarahat is a famous place to connect Dunagir temple , vibhandeshwar temple , chakhutiya suraikhat ,Shimal goun,Vibhaneshware temple On way shimal goun it is known to be as a benaras or kasha it is the meeting point of River surbhi which source from nagarjun river Nandini source from dunagiri and saraswati running under ground source from manaskhand,Tourism Uttaranchal
Please share your view
ReplyDeletekeep it up bro good going
ReplyDeletejitendra singh
dear uttranchal friends if you are looking job in dehli ncr
ReplyDeleteplease visit
http://www.jobdelhincr.com
thanks
Dear Friends if you are looking good product for your kitchen
ReplyDeleteTupperware product
visit
http://twpd.weebly.com
thanks
thanks jitendra for share your point please keep it up to update new information, you can upload new updated photo as well...
ReplyDeletethanks
mohan
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteदेहरादून: बीती देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी में नदी-नालों के किनारे बने तीन कच्चे मकान ढह गए। जबकि शहर के कई प्रमुख चौराहों व मार्गो पर दिन में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो गई जिस कारण शहर की रफ्तार भी थमी रही।
ReplyDeleteबीती देर रात हुई तेज बारिश ने शहर के कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया है। कांवली रोड इंद्रेशनगर में नाले के किनारे बना लक्ष्मी बंसल का मकान तेज बारिश में ढह गया। गनीमत रही कि उस वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था। डीएल रोड में भी रिस्पना नदी किनारे बारिश के कारण लोग सहमे रहे। यहां अनुराधा का कच्चा मकान बह गया। वहीं, चुक्खुवाला में भी कमला देवी व नत्थाराम के मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। उधर, सोमवार दिन में हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गो पर भी जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करनपुर में सीमेंट रोड पर जलभराव होने से दिक्कतें हुई। पार्षद विनय कोहली ने बताया कि इलाके से नगर निगम व डीवीडब्ल्यूएम द्वारा कूड़ेदान हटाए जाने के बाद कर्मचारियों द्वारा नाले में कूड़ा डाला जा रहा है जिससे बाद क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। उधर, विधायक राजकुमार ने भी सोमवार को जलभराव वाले इलाकों का जायजा लेकर जिलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
नाला पाटा, भयंकर जलभराव
क्लेमेनटाउन में आइएसबीटी से एमडीडीए की ओर बहने वाले नाले को एमडीडीए के सामने पाटे जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग व एमडीडीए के नजदीक संधु सेंटर में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, पूर्व में एमडीडीए के आगे तक नाला बहा करता था, जिससे बरसाती पानी निकल जाता था, लेकिन अब एमडीडीए द्वारा नाला कवर करने के कारण यहां थोड़ी बारिश में भी भयंकर जलभराव की स्थिति पैदा होने लगी है। सोमवार को भी राजराममोहनराय अकेडमी स्कूल से लेकर पेट्रोप पंप, एमडीडीए तक सड़क पानी से लबालब रही जबकि संधु सेंटर व उसके आसपास के दफ्तरों में भी जलभराव हो गया जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, एमडीडीए सचिव वंशीधर तिवारी का कहना है कि नाले को पाटा नहीं गया है। नाले में गंदगी आकर रुक गई थी। सोमवार को जलभराव की सूचना मिलने पर जेसीबी लगाकर नाले को खाली करा दिया गया है।
ढांग गिरने से मकान क्षतिग्रस्त
देहरादून: बीती रात हुई बारिश के कारण अनारावाला में ढांग गिरने से एक व्यक्ति का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। यहां एक स्कूटर भी मलबे की चपेट में आकर दब गया। इसके अलावा नयागांव में भी बारिश से नुकसान हुआ है। सोमवार को विधायक गणेश जोशी ने भी मौके का जायजा लिया।
छोटे कस्बे की रहने वाली एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई। वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची, वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
ReplyDeleteमहिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया।
जिस आदमी को वह एसएमएस मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आखिर ऐसा क्या लिखा था एसएमएस में आप भी पढि़ए -
डियर, मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है, आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
आपकी पत्नी
संता सिंह गोल्फ खेलने का बड़ा शौकीन था। हर रविवार बड़े सवेरे वह गोल्फ क्लब के लिये निकल जाता और फिर रात को ही वापस आता। उसका यह नियम बरसों से चला आ रहा था।
ReplyDeleteइस रविवार को जब सुबह वह उठा तो पाया कि बाहर जोरों की बारिश हो रही है। तेज हवा भी चल रही थी। वह काफी देर इस उम्मीद से घर के बाहर बरामदे में खड़ा रहा कि शायद क्लब जाने की कोई सूरत बन जाए पर बारिश थी कि थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। हार कर वह घर के अन्दर वापस आ गया। पत्नी अभी तक बिस्तर में उनींदी पड़ी हुई थी। वह भी आहिस्ता से बिस्तर में ही घुस गया और उसके कान में फुसफुसाया, आज का मौसम बहुत खराब है। लगता है तूफान आ रहा है।
पत्नी ने नींद में ही कुनमुनाते हुए जवाब दिया, ऐसे मौसम में भी मेरा बेवकूफ पति गोल्फ खेलने क्लब गया हुआ है।