छोटा कैलाश
आदि कैलाश (ओम पर्वत )
आदि कैलाश तिब्बत में कैलाश पर्वत के समान, हिमालय पर्वत में एक प्राचीन पवित्र स्थान है। भगवान शिव में दूरदराज के इलाके का यह स्थान दर्शाने के लायक है। पिथौरागढ़ जिले में इंडो तिब्बती सीमा के पास कुमाऊं क्षेत्र के हिमालय पर्वतमाला में आदि कैलाश को ट्रेकिंग गन जी तक मार्ग एक ही है। एक 14 किमी, कूटी के बाईं ओर और फिर दायीं तरफ, ज्ललिंगकॉन्ग (4572 मीटर) तक पहुंचने के लिए। कुटी नदी और उसका पुल शायद बर्फ की मोटी कंबल के नीचे हो सकता है
धारचूला लगभग। 120 किलोमीटर
ऊंचाई 4700 मीटर (15510 फीट)
देशांतर 80 025′ East
अक्षांश 300 20′ North
कैम्प पंगु, गाला,गुंजी, कुटी